सोनभद्र मारकुंडी घाटी सहित आस पास स्थानो पर सड़क दुर्घटनाओ में घायलों को मदद करने पर ओम प्रकाश गुप्ता हुये सम्मानित। यातायात सुरक्षा माह 2024 के समापन अवसर पर डाला के रामलीला मैदान पर जिलाधिकारी बीएन सिंह सहित पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता को गुड सेमेरिटन(नेक आदमी) का प्रशस्ति पत्र लगातार चौथी बार देकर सम्मानित किया है। उन्होने जिलाधिकारी महोदय एंव पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद एंव आभार प्रकट करते हुये कहा कि निश्चय ही यह प्रशंसा पत्र देकर मुझे सम्मानित करने पर समाज मे गरीबो की सेवा एंव घायलों का मदद कर जान बचाने मे प्रेरणा मेरे साथ आप सभी आमजन मानस को मिलेंगी एंव लोग यातायात का नियमो का पालन भी करेंगे, जिससे आये दिन हो रही दुर्घटनाओ पर प्रभावी रोक लगेगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के अलावा नगर पंचायत अध्यक्षा डाला फूलवन्ती देबी जी,एआरटीओ प्रवर्तन श्री राजेश्वर यादव जी, यातायात प्रभारी अविनाश कुमार सिंह जी,प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया जी, चौकी प्रभारी गुरमा सुरेश चन्द्र द्विवेदी जी, यातायात कार्यालय मे बाबू मनीष जी आरक्षी चालक यातायात जमील अहमद समेत पुलिस विभाग के अधिकारीगण एंव अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी डाला के अधिकारीगण मौजूद रहे।
मारकुंडी घाटी सहित आस पास स्थानो पर सड़क दुर्घटनाओ में घायलों को मदद करने पर ओम प्रकाश गुप्ता हुये सम्मानित
Updated on: