---Advertisement---

श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म से झूम उठे भक्तगण

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) डोडहर स्थित यजमान लखपति दुबे के निवास स्थान पर अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य प्राची देवी के मुखारबिंद से शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महापुराण में श्री कृष्णजन्म का प्रसंग सुन भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए। कथा वाचक के मनमोहन अंदाज में श्रीमद भागवत महापुराण का विस्तृत प्रबचन सुन कर पंडाल में बैठे हजारों भक्त भाव विभोर हो गए । चौथे दिन कथा वाचिका ने एक एक से बढ़कर एक प्रसंग “मोरी रंग दे चुनरिया राम रंग में।
ना तो रंगाउ मैं नीली पीली। ना तो रंगाउ मैं लाल रंग में।।

व बमनावतर, भस्मासुर, लक्ष्मण से बढ़ा कोई ब्रम्हचारी नही और समुन्दर मंथन की कथा का वर्णन कर सभी भक्तों को भक्ति की रसधार में सराबोर कर दिया।
जब कृष्ण जन्म की कथा हुई तो आयोजक राजनारायण द्विवेदी ने श्रीकृष्ण को सर पर उठाकर पंडाल में पहुचे और समूचे भक्त बधाई गाने लगे “हुआ हुआ जनम हुआ कान्हा का” और भक्तगण झूमकर नाचने गाने लगे। सभी लोग बधाई देने लगे। आयोजक रामजी द्विवेदी, अखिलेश दुबे,राजेश दुबे और विनय दुबे ने कथा में आये सभी भक्तों का स्वागत व अभिनंदन किया साथ ही आगामी तीन दिनों की कथा में वे भंडारे के आमन्त्रित भी किया।

आर डी दुबे,गणेश शर्मा,मुकेश त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, भावेशतिवारी,सुनील तिवारी,राकेश दुबे,केपीपाल के अलावा हजारो की संख्या में भक्तगणों ने कथा का आनंद लिया।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App