सोनभद्र विकास खण्ड म्योरपुर के खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में न्याय पंचायत जरहां की टीम ने चैम्पियन शीप का खिताब अपने नाम किया।एन सी एल बीना परियोजना के खेल मैदान पर आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का बड़े ही रंगा रंग तरीके से एस टी एस सी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार द्वारा ध्वजारोहण,माँ सरस्वती की पूजा व गुब्बारे एवं कबूतर छोड़ कर शुभारम्भ किया गया।अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल-कूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।इस मौके पर बेसिक शिक्षा परिवार के जनपद के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बतौर विशिष्ट अतिथि बीना परियोजना के क्षेत्रीय महा प्रबन्धक इन्द्रजीत सिंह ने भी अपने संबोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात कही और भविष्य में इस तरह के आयोजनों में पूर्ण सहयोग की बात भी कही।इस मौके पर बीना परियोजना के एस.ओ.पी.,पी के श्रीवास्तव,कृष्णाशीला परियोजना के वरीय अधिकारी एस एन त्रिपाठी,भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष अनिल सिंह गौतम,बीना चौकी प्रभारी कार्य देख रहे सदाशिव राय सहित हजारों की संख्या में विकास खंड म्योरपुर के शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों से खेल मैदान भरा रहा। मुख्य आयोजक खण्ड शिक्षाधिकारी विश्वजीत कुमार जी द्वारा अपने संबोधन में माननीय उपाध्यक्ष/मंत्री जी के साथ-साथ सभी उपस्थित अतिथियों व विकास खण्ड समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रतिभागी बच्चों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।प्रतियोगिता में विकास खंड के कुल 8 न्यायपंचायतों के 319 विद्यालयों में से न्याय-पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बलियरी के सोनू प्रथम,50 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेगानी टोला की बालिका प्रथम,इसी प्रकार 100 मीटर की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर के सूरज पाल प्रथम ,100 मी दौड़ बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय किरबिल की सीमा प्रथम , कबड्डी में प्राथमिक संवर्ग बालक में कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर प्रथम व बालिका संवर्ग में कम्पोजिट विद्यालय करहिया प्रथम, उच्च प्राथमिक संवर्ग बालक कबड्डी में कम्पोजिट विद्यालय बीजपुर प्रथम व बालिका संवर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय जरहा प्रथम रही,समारोह में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को उपस्थित अतिथियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा खूब सराहा गया। सभी परिणाम आने के बाद 91 अंक प्राप्त कर जरहा न्याय-पंचायत ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया तो द्वितीय स्थान पर 80 अंक प्राप्त कर किरबिल न्याय पंचायत रही व 65 अंक प्राप्त कर म्योरपुर तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैम्पियन का खिताब बालक वर्ग में बेलहत्थी न्याय-पंचायत के शिवम व बालिका वर्ग में जरहा न्याय-पंचायत की सोनामती ने प्राप्त किया।इस अवसर पर मुख्य निर्णायक की भूमिका में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा,सुनील शर्मा,सुशील यादव,प्रमोद सिंह,पिंकी सिंह,सरोज यादव इत्यादि व कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका में विक्रमा राम,प्रदीप सिंह,प्रभात भारती,राजेश दुबे,मनोज सिंह,आनन्द चौबे,सर्वेश कुमार,अनुदेशक सुनील जायसवाल आदि लोग लगे रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन रजनीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का हुआ आयोजन
Published on: