बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)म्योरपुर शिक्षाक्षेत्र अंतर्गत जरहा न्याय पंचायत के ग्रामीण इलाके में संचालित कम्पोजिट विद्यालय महुली में वनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर के सौजन्य से सोमवार को उल्लास ट्रस्ट चेन्नई एवं सुअत्र्ता के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों में विज्ञान कीट एंव उल्ल्लास पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को विज्ञान कीट निशुल्क मुहैया करा कर प्रशिक्षण के माध्यम से उनका
सर्वांगीण विकास करना है।बताया गया कि उल्लास ट्रस्ट जनपद के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त कुल 26 विद्यालयों में अब तक विज्ञान कीट वितरण कर हजारों विज्ञान वर्ग के बच्चों को अभी तक प्रशिक्षण दिया है। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एंव माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसअवसर पर ट्रस्ट के सुरेश कुमार,रघुनाथ, भुवनेश्वर,शेर सिंह,परमानन्द,तथा विद्यालय के शिक्षक राघवेंद्र पाल सिंह,धनन्जय शर्मा, रामलखन सिंह,सुनैना देवी आदि लोग उपस्थित थे।