बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय पुनर्वास प्रथम में संचालित आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे चिकित्सकों की एक टीम द्वारा आस पास के ग्रामीणों को निःशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
शिविर के प्रबंधनकर्ता डा.शंकर विश्वास ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उर्मिला कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एवं नर्सिंग महुअरिया मोड़ चपकी के सौजन्य से प्रबंधक सुजीत दुबे के निर्देश पर शनिवार दिनांक 19 अक्टूबर को आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी पुनर्वास प्रथम बीजपुर में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे कुशल अनुभवी चिकित्सको समेत कॉलेज के नर्सिंग के छात्राओं की एक टीम मौजूद रहेगी।शिविर में आये हुए मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉक्टर परामर्श,दवा वितरण व स्वास्थ्य शिक्षा दिया जाएगा।शिविर का समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।उन्होंने अपील किया कि क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोग इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में आएं और लाभ उठाएं।
*निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन कल*
Published on: