मामला बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव का।
बभनी (मु. कलाम)थाना क्षेत्र के कोंगा गांव में वृहस्पतिवार को देर शाम जुगुल पुत्र शोभन उम्र 65वर्ष का घर में पड़े मृत शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे। स्वजनों ने मौत का कारण पता लगाने तथा मृतक के शरीर के ऊपर चोट के निशान देखकर स्तब्ध रह गए। जानकारी के अनुसार मृतक का बड़ा लड़का सुबाष कुमार ने बताया कि मेरी मां जीवती देवी तथा अन्य परिवार के लोग बैना मजदूरी करने गये थे तभी मेरे भाई की पत्नी
राधिका पत्नी रामचरित उम्र 33 ने अपने ही ससुर को मारकर हत्या कर दी।सुबह गांव के प्रधान को इसकी जानकारी दी गई।घटना की सूचना बभनी थाना में बड़ा लड़का सुबाष कुमार ने शुक्रवार को 8बजे दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सब इंस्पेक्टर राम औतार सिंह यादव व हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। इधर गांव में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है।इस संबंध में बभनी इंस्पेक्टर सदानंद राय ने बताया कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांचकर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी