रेनूकूट ( रामकुमार गुप्ता ) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद सोनभद्र के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉक्टर परमेश्वर दयाल पुष्कर द्वारा जनपद के ओबरा ,डाला ,कोन ,विंढमगंज ,दुद्धी व रेणुकूट का दौरा कर संगठन के सदस्यों से मुलाकात की एवं नए सदस्य को भी जोड़ने की प्रक्रिया की गई, आपको बताते चलें कि इससे पूर्व जिला सोनभद्र इकाई का कमान श्री सुधाकर मिश्र अधिवक्ता संभाल रहे थे , जिनका पदोन्नति होने के उपरांत प्रदेश स्तर पर स्थान मिलने के बाद डॉक्टर परमेश्वर दयाल पुष्कर को जनपद सोनभद्र की कमान सौंपी गई है, रेणुकूट के मूर्धवा में हुई बैठक में रेणुकूट के सदस्यों के साथ कुछ विषय पर चर्चा हुई , इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद सोनभद्र के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा की हमारी संगठन यूपी के 75 जिलों मे सक्रिय होकर कार्य कर रही है, यूपी के साथ मध्य प्रदेश, उतराखंड, छ्त्तीसगण, बिहार,झारखंड, आदि कई राज्यो मे सक्रिय हो चुकी है और मिलकर कार्य भी कर रहे है, कुछ समय से इधर देखा जा रहा है कि पत्रकारों का उत्पिडन बढ़ता जा रहा है, लोगो को झूठे केस, मुकदमो मे फँसाया जा रहा,है बहुत से मुकदमे उसमे फर्जी भी निकल रहे है पर उनपर कोई कार्यवाही नही की जा रही इसका भी खेद है कि उन पत्रकारों के साथ उचित न्याय नही हो पाया। जल्द ही इस पर भी ठोस कदम उठाये जायेंगे। जिससे उनको भी न्याय मिल सके। पेशे से सुधाकर मिश्रा और परमेश्वर दयाल पुष्कर अधिव्क्ता भी है जिनका लाभ सभी पत्रकार भाईयो को निर्न्तर मिलता रहेगा, उपस्थितो मे सुशील तिवारी, मोहम्मद शाहेनूर हसन , लल्लन गुप्ता, अमिताभ मिश्रा, शिव नरेश आदि कई पत्रकार उपस्थित रहे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक जनपद सोनभद्र के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉक्टर परमेश्वर दयाल पुष्कर के साथ सम्पन्न
Published on: