बीजपुर/सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता) सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा निर्देशन पे बीजपुर एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने हंस वाहिनी इंटरमीडिएट कालेज बीजपुर मे एक सेमिनार अयोजित किया। वहा मौजूद स्कुलो के छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वाड,वुमेन पावर 1090,डायल 112,181 नम्बरों की जानकारी दिया।
उन्होने बच्चों को वुमेन पावर 1090 की जानकारी देते हुये कहा के कुछ बातें ऐसी होती है जो छात्राये अपने अभिवावकों को भी नहीं कह पाती है छात्राएं वो बातें भी 1090 में फोन करके कह सकती हैं और नाम गुप्त रखकर तुरन्त कारवाइ की जाती है। साथ ही उन्होंने डायल 112 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया। उन्होने कहा के अब सिर्फ एक काल पर सहायता पहुचेगी। महिला कहीं भी हाेंगी और किसी भी परेशानी हाेंगी ताे ताे उन्हे बस 181 पर एक फाेन करना हाेगा। समस्याओ का समाधान हाे सके इसी उद्देश्य से यूपी सरकार महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत प्रदेश की महिलाओ की सुरक्षा के लिए 181 महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस अवसर पे विद्यालय के प्रधानचार्य सहित तमाम छात्राये मौजूद थे।