बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) अपने संतान की लंबी आयु के लिए महिलाएं निर्जला जीवित्पुत्रिका
व्रत रख मंदिरों में जाकर गौरी माता की पूजा आराधना करती हैं व जीवित्पुत्रिका ब्रत की कथा सुनती हैं। शाम को अजीरेश्वर धाम जरहा में माताएं नदी में स्नान कर मंदिर में पूजा पाठ की।बीजपुर पुनर्वास प्रथम स्थित बेड़िया हुनमान मंदिर,दुधहिया देवी मंदिर में श्रद्धालु व्रती महिलाओं की भीड़ देखी गयी ।सायंकाल में मंदिरों में ब्रती महिलाओं ने कथावाचक के द्वारा
जीवित्पुत्रिका का कथा सुनकर पूजा पाठ किया।
जीवित्पुत्रिका का ब्रत कर महिलाओं ने मांगी पुत्र के लम्बी उम्र का वरदान
Published on: