सोनभद्र उत्कृष्ट कार्य करने पर संजीव सिंह को स्वतंत्रता दिवस पर एडीजी महोदय से मिला सिल्वर मेडल।
आम जनमानस मे सौम्य स्वाभाव के अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और वर्दी का खौफ आम जनता से मिटाकर निस्वार्थ सेवा से काम करने वाले संजीव सिंह कम समय मे जो शोहरत पायी है वो काबिलेतारीफ है। कहते है न प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नही होता है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संजीव सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने पर एडीजी जोन वाराणसी के द्वारा द्वारा प्रशस्ति पत्र सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। आपको बताते चले कि संजीव सिंह एसओजी प्रभारी रहते हुये कई खुलासा किये है। मऊ निवासी संजीव सिंह 2011 बैच के है। संजीव सिंह मिर्जापुर, वाराणसी,जौनपुर में अपनी सेवा दे चुके है। वर्तमान मे आईजीआरएस प्रभारी है।
वही बातचीत मे संजीव सिंह ने कहा के स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पे प्रशस्ति पत्र मिलने से वाकई मे मुझे खुशी मिली है। और इससे आगे भी निस्वार्थ भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। अंत मे उन्होने कहा के दुर्दांत अपराधियों का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिये अपराधियो को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है।
इन्होने अपनी सफलता को अपने माता पिता को समर्पित करते हुए कहा के
“सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है”
“बुलंदियों का बड़े से बड़ा मुकाम छुआ
उठाया गोद में माँ ने तब आसमान छुआ”