---Advertisement---

मूल संघ की प्रान्तीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ की प्रान्तीय वर्चुअल बैठक प्रान्तीय संरक्षक जी. एस. शुक्ल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन प्रान्तीय महामन्त्री केदारनाथ तिवारी ने किया। बैठक का संचालन प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक द्वारा किया गया। इसमें विभिन्न मुद्दों पर पदाधिकारियों एवं संघनिष्ठ शिक्षकों द्वारा अपने विचार मुखर होकर रखे गए।
लखनऊ मण्डल से अर्चना देवी ,लखीमपुर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वीरेश कुमार जोशी , प्रयागराज मण्डल से मण्डलीय उपाध्यक्ष डॉ राहुल दुबे, कल्पना पाल, रितु यादव, और श्री देवेश कुमार, वाराणसी मण्डल से मण्डलीय अध्यक्ष डॉ विजय भारतीय सिंह, मण्डलीय महामन्त्री वेद प्रकाश राय, वाराणसी के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्रनाथ यादव, वाराणसी के संयुक्त मन्त्री लाल चन्द्र वर्मा, कानपुर मण्डल से इटावा के जिला मन्त्री अजय कुमार यादव , अयोध्या मण्डल से राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक एवं सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी एवं अमेठी से अनुराग मिश्र , बरेली मण्डल से बबिता राठौर , रेखा यादव ,विन्ध्याचल मण्डल से विनय कुमार श्रीवास्तव, अनुरुद्ध सिंह, सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति,सन्दीप कुमार कन्नौजिया , निशान्त कुमार शर्मा , चित्रकूटधाम मण्डल से अवन्तिका और सुचित्रा मधुकर , झाॅंसी मण्डल से ललितपुर के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार, प्रान्तीय विधि मन्त्री राम सिंह राजपूत, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष राहुल जैन, बस्ती मण्डल से डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, मुरादाबाद मण्डल से वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार गौतम , वरुण कुमार शुक्ल, गोरखपुर मण्डल से जनपद महाराजगंज के संगठन मन्त्री दीपक विश्वकर्मा, मेरठ मण्डल से संजीव बालियान, सहारनपुर मण्डल से रत्न प्रकाश त्रिपाठी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
बैठक में आकांक्षी जनपदों एवं विकासखण्डों से स्थानान्तरित शिक्षकों की कार्यमुक्ति,प्रतिस्थानी की व्यवस्था,
ज्येष्ठता सूची का प्रकाशन,एलटी एवं प्रवक्ता संवर्ग की पदोन्नति,अधीनस्थ राजपत्रित से समूह ख में पदोन्नति, सदस्यता अभियान,मूल संघ का सशक्तिकरण, समय सारणी एवं शिक्षकों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग का विरोध,ज्येष्ठ प्रवक्ता को विद्यालय का प्रभार दिया जाना,उत्तराखण्ड से आए हुए शिक्षकों की ज्येष्ठता का निर्धारण, संस्कृत एवं हिन्दी की एनसीईआरटी की पुस्तकों की अनुपलब्धता,विषय विसंगति के कारण 6 विषयों के लगभग 500 एल.टी. शिक्षकों की पदोन्नति का अवरुद्ध होना,अत्यधिक संख्या में अनावश्यक विभागीय सूचनाओं एवं आदेशों के कारण विद्यालय के सामान्य पठन-पाठन का प्रतिकूल रूप से प्रभावित होना,विद्यालयों में इकाई शाखाओं का गठन,जनपदीय, मण्डलीय एवं प्रान्तीय अधिवेशन का आयोजन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इन समस्याओं के समाधान हेतु निम्नलिखित निर्णय लिया गया कि पीड़ित/ प्रभावित शिक्षकों से प्रत्यावेदन लेकर उन्हें शासन/ प्रशासन के सम्मुख रखा जाए,शिक्षा निदेशक (मा.), महानिदेशक स्कूल शिक्षा,अपर मुख्य सचिव एवं शिक्षा मन्त्री से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता का प्रयास किया जाए मूल संघ की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान का प्रभावी संचालन किया जाए,15 अगस्त तक विद्यालय इकाइयों का गठन किया जाए, 25 अगस्त तक जनपदीय अधिवेशन कराए जाऍं, 05 सितम्बर तक मण्डलीय अधिवेशन कराए जाऍं, तथा सितम्बर- अक्टूबर माह में संयुक्त प्रान्तीय अधिवेशन का आयोजन किया जाए।
प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम, प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरविन्द गौतम, प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं ए.आई.एफ.टी.ओ. नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सालिकराम प्रजापति, वाराणसी मण्डल की मण्डलीय अध्यक्ष डॉ विजय भारतीय सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय और मुख्य अतिथि जी.एस.शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के सभी राजकीय शिक्षकों को एकजुट होकर मूल संघ को सशक्त करने का आह्वान किया जिससे कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण त्वरित ढंग से हो सके।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
ईओ विहीन नगर पंचायत दुद्धी में विकास कार्य हुआ बेपटरी, कर्मचारियों में वेतन का टोटा विषाक्त पदार्थ खाकर शिक्षामित्र हुआ अचेत किन्नरों ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया पूजा पाठ प्रधानमंत्री कल दुद्धी आईटीआई में लाभार्थियों से करेंगे संवाद राजघाट में 9 वें दिन धरना जारी प्रदूषण और लग रहे सड़क जाम के खिलाफ के सी जैन ने भरा हुंकार आला अधिकारियो को ज्ञापन देकर कड़े कदम उठाय... Sonbhadra News: बेलन नदी उफान पर कई मार्ग हुये बाधित राजघाट पर आठवें दिन भी धरना जारी बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने चार युवक गिरफ्तार लगातार हुई वर्षा ने बरपाया कहर धराशाई हुए कई मकान लोगो की गृहस्थी हुई तबाह
Download App