---Advertisement---

वन विभाग की जमीन को कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज वन रेंज के अंतर्गत झारखंड बार्डर पर स्थित ग्राम छतरपुर में वन विभाग के लगभग 70 बीघा भूभाग पर सैकड़ों वृक्षों का कटान करके जमीन की जुताई कर अतिक्रमण करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन रेंज कार्यालय में जोरदार नारों के साथ भूभाग खाली करने के लिए रेंजर को ज्ञापन सौपा।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जहां एक और सरकार वन विभाग के भूमि पर लाखों वृक्षों को लगाने का काम कर रही है वही विंडमगंज वन रेंज के अंतर्गत सैकड़ो बिघा भूभाग पर सैकड़ों पेडो की कटाई करके अतिक्रमण कर लिया गया है वन कर्मियों के उदासीनता के कारण वन भूमि पर अतिक्रमण से अजीज आ चुके दर्जनों ग्रामीणों ने आज वन कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करो” “डिप्टी रेंजर को बर्खास्त करो”के साथ रेंज कार्यालय पर पहुंचा।
जहां ग्रामीण लल्लन प्रसाद, जगदीश, रामनरेश यादव, शिवकुमार यादव ने कहा कि रेंज कार्यालय पर विगत कई वर्षों से तैनात डिप्टी रेंजर के द्वारा पैसा लेकर वन भूमि के जमीन पर लगे वृक्षों की कटान व अतिक्रमण कराया जा रहा है वन प्लांटेशन नंबर 86 में हरेभरे पेड सागौन, खैर, शीशम को भी अवैध रूप से कटवाकर बेच दिया गया है। ग्राम छतरपुर के महुआखाड टोला पर 40 बीघा, बिछवादामर में 10 बीघा, मथवामर के पास 10 बीघा, नहर के पास 6 बीघा, धोरपा ग्राम पंचायत में मजूर मारी में 100 बीघा, रामपुरवा में 150 बिघा, जामपानी में लगभग 20 बीघा, सुखडा में 20 बीघा पर स्थानीय कुछ मनबड लोगों के द्वारा इस बीट के डिप्टी रेंजर के सह पर पेड़ों की कटान करके जुताई कर अतिक्रमण कर लिया गया है हम ग्रामीण मवेशियों को जब जंगल की ओर चारा के लिए ले जाते हैं तो इन लोगों के द्वारा हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है इसकी शिकायत हम लोगों ने प्रभागीय वन अधिकारी रेणुकूट को भी किया था परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आज रेंज ऑफिस विंढमगंज पर रेंजर को तत्काल वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली करने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए विज्ञापन दे रहे हैं। अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं होता है तो विवश होकर हम ग्रामीण भी उन्ही अतिक्रमणकारियों के साथ मिलकर वन विभाग के जमीन को जोत कर अतिक्रमण करने को बाधित हो जाएंगे। मौके पर मौजूद रेंजर इमरान खान ने कहा कि पूर्व में ही मामला मेरे संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है इसमें वन विभाग के जो भी कर्मचारी लिप्त होंगे साथ ही साथ जो ग्रामीण पेड़ो की कटान करके अतिक्रमण किए हैं उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई एक सप्ताह के अंदर अवश्य की जाएगी ।इस मौके पर कृष्ण कुमार यादव अवधेश यादव नेहालचंद यादव बुद्धि नारायण गोद रामकरण बैग रामवृक्ष बोर्ड ननकू बैग भुवनेश्वर बैग रमज्ञान बैग सूर्य देव गौर समारोह सुरेंद्र बैग मनोज भारती रोहित भारती राम केवल बोर्ड धर्मेंद्र भारती सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
मामलों के निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं-एसडीएम निखिल यादव कासगंज अधिवक्ता की हत्या के विरोध में सिविल एवं दुद्धी बार ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन नदी में मिला वृद्ध का शव लाखों की नकदी व जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ उपकोषागार को दुद्धी में वापस लाने के लिए स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री को सौंपा ज्ञापन 3 लाख के चोरी के मोबाइल के साथ आरोपी को अनपरा पुलिस ने किया गिरफ्तार कैलाश पनिका बने सपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव हरतालिका तीज पर विधि विधान पूर्वक कथा सुन महिलाओं ने व्रत का किया समापन मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में नाबालिक युवक पर केश दर्ज मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में नाबालिक युवक पर केश दर्ज
Download App