वैनी सोनभद्र (राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमाम हुसैन कि शहादत पर मनाए जाने वाले गमी के पर्व मोहर्रम पर बुधवार को दुबेपुर से होते हुए वैनी बाजार में ताजिया जुलूस गांजे बाजें के साथ निकाला गया। इस दौरान ताजियादारों ने लाठी,डंडे आग का गोला आदि से कई तरह के करतब का भी प्रदर्शन भी किया इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही वहीं ताजियादारों ने सभी के अमन चैन के लिए दुआ भी मांगी
अंत में वैनी में स्थित कर्बला पर ताजिया को दफ़न किया गया इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम में सिओ संजिव कटियार थाना प्रभारी रायपुर श्याम विहारी मय फोर्स के साथ मौजूद रहे इस दौरान हैदर अली, जाहिर अली, लियाकत,रियाज, हाकिम अंसारी, जुनैद, सुल्तान, आदि लोग मौजूद रहे।