सोनभद्र
गड़ईडीह में बने एमआरएफ सेंटर के बाहर गिला और सूखा कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) चोपन नगर पंचायत चोपन के गड़ईडीह में बने एमआरएफ सेंटर के बाहर गिला और सूखा कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है जो नियम विरुद्ध है जो बरसात होने के कारण सड़ कर बदबू फैल रहा है एमआरएफ सेंटर के अगल बगल में रहने वाले लोगों में संक्रमण एव अन्य प्रकार की बीमारी होने की पूर्ण संभावना बढ़ गई है नगर पंचायत चोपन द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है जिसपर शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है ! उक्त बातें करते हुए स्थानीय निवासी एडवोकेट शक्ति सेन ने तत्काल नगर प्रशासन वह जिला प्रशासन से उचित निस्तारण करने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का उचित निस्तारण नहीं किया गया तो हम सभी स्थानीय रहवासी आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर पंचायत प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।