---Advertisement---

ड्यूटी से जाते समय खड़ी हाइवा में बाइक टकराई चालक की हुईं मौत

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटू किसान सेवा केंद्र के पास राख ढोने वाली हाइवा में गुरुवार की रात बाइक सवार एक युवक की पीछे से घुसने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रामशकल यादव पुत्र धनुकधारी यादव उम्र 30 ग्राम डूभा नधिरा थाना बभनी निवासी युवक शक्तिनगर परियोजना से डियूटी कर अपने घर वापस आ रहा था इसी बीच नकटू किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ी राख ढोनेवाली हाइवा में पीछे से घुस गया।दुर्घटना के बाद जोरदार आवाज की खबर सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े इसी बीच एनटीपीसी रिहंद परियोजना से डियूटी कर लौट रहे घायल रामशकल के चार पाँच साथी भी मौके पर पहुँच गए सभी ने तत्काल आनन फानन में युवक को एनटीपीसी रिहंद

परियोजना के धन्वन्तरि अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायल की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर बैढन के लिए रेफर कर दिया।घायल श्रमिक युवक के भांजे नोहरलाल यादव ने फोन पर बताया कि हमलोग जैसे ही ट्रामा सेंटर लेकर पहुँचे डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक का शुक्रवार को बैढन में ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।नोहरलाल ने बताया कि जब हमलोग वापस आए तो हाइवा को पेट्रोल पंप वालों ने भगा दिया था।गौरतलब हो कि बीजपुर से बकरिहवा तक 25 किलोमीटर सड़क पुरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ गया है ऊपर से किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर दर्जनों हाइवा दिन रात बेतरतीब खड़े रहते हैं जो आयेदिन दुर्घटना का सबब बने हुए है।बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व पम्प के पास खड़ी ट्रक में नेमना निवासी एक हरिजन युवक की पीछे से ट्रक में घुसने के कारण मौत हो गयी थी। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने कहा परिजनों का इंतजार है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी और हाइवा भी पकड़ा जाएगा।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल
Download App