सोनभद्र

ड्यूटी से जाते समय खड़ी हाइवा में बाइक टकराई चालक की हुईं मौत

Click Now

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटू किसान सेवा केंद्र के पास राख ढोने वाली हाइवा में गुरुवार की रात बाइक सवार एक युवक की पीछे से घुसने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रामशकल यादव पुत्र धनुकधारी यादव उम्र 30 ग्राम डूभा नधिरा थाना बभनी निवासी युवक शक्तिनगर परियोजना से डियूटी कर अपने घर वापस आ रहा था इसी बीच नकटू किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ी राख ढोनेवाली हाइवा में पीछे से घुस गया।दुर्घटना के बाद जोरदार आवाज की खबर सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े इसी बीच एनटीपीसी रिहंद परियोजना से डियूटी कर लौट रहे घायल रामशकल के चार पाँच साथी भी मौके पर पहुँच गए सभी ने तत्काल आनन फानन में युवक को एनटीपीसी रिहंद

परियोजना के धन्वन्तरि अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायल की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर बैढन के लिए रेफर कर दिया।घायल श्रमिक युवक के भांजे नोहरलाल यादव ने फोन पर बताया कि हमलोग जैसे ही ट्रामा सेंटर लेकर पहुँचे डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक का शुक्रवार को बैढन में ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।नोहरलाल ने बताया कि जब हमलोग वापस आए तो हाइवा को पेट्रोल पंप वालों ने भगा दिया था।गौरतलब हो कि बीजपुर से बकरिहवा तक 25 किलोमीटर सड़क पुरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ गया है ऊपर से किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर दर्जनों हाइवा दिन रात बेतरतीब खड़े रहते हैं जो आयेदिन दुर्घटना का सबब बने हुए है।बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व पम्प के पास खड़ी ट्रक में नेमना निवासी एक हरिजन युवक की पीछे से ट्रक में घुसने के कारण मौत हो गयी थी। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने कहा परिजनों का इंतजार है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी और हाइवा भी पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
राखड़ लदा हाइवा पेड़ से टकराया खलासी घायल नागेश सिंह, एसओजी, सर्विलांस ने 23 लाख गाजा के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार क्यू आर कोड के माध्यम से ठगी कर पैसा निकालने वाले 2 आरोपी को धीरेंद्र चौधरी,सदानन्द राय ने किया गिरफ... Sonbhadra News: अराजक तत्वो ने डा अम्बेडकर का मूर्ति तोडा मौके पे पुलिस फोर्स मौजूद Sonbhadra News: डीजे बजाने को लेकर विवाद मे बारात में हुई मारपीट एक की मौत 3 युवक गंभीर अग्नि सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण एनटीपीसी रिहंद में स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव के तरीके मानसून से पहले गड्ढा मुक्त होगी बख्रिहवा-बीजपुर सड़क कोयला लदे मालगाड़ी से युवक का पैर कटा, ट्रामा सेंटर रिफर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने किया दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Download App