नशे के खिलाफ पंकज पांडेय ने फूंका बिगुल बच्चो को जागरुक कर कहा नशा नाश है कारण
अनपरा/सोनभद्र नशे के खिलाफ पंकज पांडेय ने फूंका बिगुल बच्चो को जागरुक कर कहा नशा नाश है कारण। अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज मे अनपरा एसएचओ पंकज पांडेय ने धरीकार बस्ती मे बस्ती वालो को एकत्रित कर नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे मे अवगत करा उन्हे जागरूक किया तथा बच्चो को स्कूल भेजने हेतु माता पिता को प्रेरित किया। एक बुजुर्ग व्यक्ति जो अपने बच्चों से प्रताड़ित होना बताया था उन्हे आर्थिक सहायता देते हुए उसके बच्चे को बुलाकर उनका बढ़िया से ख्याल रखने हेतु हिदायत दिया।
पंकज पांडेय ने लोगों की समस्याओं को सुना।और उसका निस्तारण करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि वे किसी के बहकावें में न आये। पुलिस सदैव उनके साथ है। किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस को तत्काल अवगत करायें। जिससे आपकी समस्याओं के निदान हेतु पुलिस द्वारा स्वयं एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण के सहयोग से समस्या का समाधान कराया जा सके। उन्होने ग्रामीणो को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुये कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई देता है तो उसके बारे मेें तत्काल अनपरा थाने को सूचित करे। सूचना देने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा।