गुरमा, सोनभद्र।रार्बटसगंज विकास खण्ड सलखन के पूर्व प्रधान रहे मजनू शाह के पुत्र स्व: फुलशाह उम्र लगभग 42 बर्ष अचानक सोमवार की देर रात अचानक तबीयत खराब होने से वाराणसी के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा मंगलवार की सुबह उनक् निधन हो गया। निधन की खबर से पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी, उनका शव सलखन स्थित निवास मंगलवार की स्थान पहुंचने पर आवास पर भारी भीड एकत्रित हो गयी। बताते चले की मजनू शाह सभी दुख सुख मे बड चड कर भाग लेते है वह सभी समुदाय के कार्यक्रम आर्थिक मदत भी करते थे। वह प्रधानी के चुनाव मे सलखन के रिकार्ड वोट से विजयी घोषित हुई थे।
सलखन के पुर्व प्रधान रहे मजनू शाह के निधन, क्षेत्र मे शोक की लहर।
Published on: