---Advertisement---

आभूषण दुकान से हुई चोरी का राजेश सिंह,संजय सिंह की जोड़ी ने किया खुलासा भारी मात्रा में जेवरात तमंचा कारतूस के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Updated on:

---Advertisement---

अनपरा/सोनभद्र आभूषण दुकान से हुई चोरी का राजेश सिंह,संजय सिंह की जोड़ी ने किया खुलासा भारी मात्रा में जेवरात तमंचा कारतूस के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार।

अनपरा बाजार कटरा से आभूषण के दुकान का शटर तोड़कर 1 ग्राम गोल्ड जड़ित व चाँदी के आभूषणों की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था जिसके संबंध में वादी संतोष कुमार वर्मा द्वारा थाना अनपरा में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। अनपरा पुलिस द्वारा घटना की सूचना के बाद से ही लगातार पतारसी सुरागसी व माल मुलजिमानो की तलाश तेजी से की जा रही थी

आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के निर्देशन मे अनपरा एसएचओ राजेश सिंह के मार्गदर्शन मे रेनुसागर चौकी इंचार्ज संजय सिंह मय हमराही हेड कांस्टेबल श्रवण प्रजापति,कांस्टेबल केशव मिश्रा ने बजरिये मुखबिर की सूचना पर काशीमोड़ से घटना मे शामिल आरोपी संदीप गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी डीह बाबा परासी अनपरा, राजू गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी रामधनी गली परासी अनपरा,अजय कोल पुत्र बीरू कोल निवासी डीह बाबा परासी अनपरा को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चोरी किया गया आर्टिफिशियल पीले धातु का सोना का पानी चढा झुमका 2 जोडी, मंगल सूत्र 1, जंजीर 1,रूद्राक्ष माला 1,अगुठी 4,नथिया 01, बाली 02 जोड़ी तथा चांदी की नाक किल 09 एवंम चांदि का पानी चढा हुआ आर्टिफिशियल सोपाडी, पायल, अगुठी पायल बनाने की सामान घुंघरू बरामद हुआ। संदीप गुप्ता के पास से तमंचा 315 बोर,2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, राजू गुप्ता के पास से तमंचा 315 बोर,1 अदद जिन्दा कारतूस,2 खोखा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App