---Advertisement---

एनटीपीसी रिहंद में सीआईएसएफ़ ने अग्नि समन सेवा सप्ताह का किया शुभारम्भ

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) रविवार को केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा के अग्निशमन शाखा द्वारा एनटीपीसी रिहन्द में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 14 अप्रैल 1944 को बाम्बे डाकयार्ड में घटित भीषण अग्नि दुर्घटना में मृत अग्निशमन के शहीदों की स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहंद परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में निरीक्षक अवधेश कुमार ने अग्निशमन सेवा दिवस के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी। ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जवानों से अग्नि सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गयी और कहा कि एनटीपीसी रिहंद संयंत्र और आसपास के गाँवो में अग्नि दुर्घटना तथा जान माल की क्षति को रोकने और आमजनमानस में आग के खतरे के बारे में जागरूकता फैलाने की

आवश्यकता है उन्हों ने आग के प्रति सावधानी और जागरूकता बढ़ाने के लिए बैनर पम्पलेट का विमोचन भी किया।कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ रिहन्द के प्रभारी उप कमांडेंट प्रदीप कुमार ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान संयंत्र के कर्मचारियों,श्रमिको,स्कूली बच्चों, घरेलू महिलाओं सहित अन्य के बीच विभिन्न प्रकार के चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।उप कमांडेंट ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वालों का आभार ब्यक्त किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में देवदत्त सिन्हा सीजीएम एफजीडी, प्रदीप कुमार उप कमांडेंट, संजय असाती जीएम ओएंडएम, राजेश नारायन सिन्हा जीएम मेंटेनेंस, संजय कुमार श्रीवास्तव जीएम ऑपरेशन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक अवधेश कुमार ने किया।
अन्त में अग्निशमन शाखा प्रभारी सहायक कमांडेंट देवचंद ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य सहअतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।इस अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट रिहन्द के निरीरिक्षक उपनिरीक्षक सहित जवान और उनके परिजन उपस्थित थे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल
Download App