---Advertisement---

जुगैल में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

ओबरा/सोनभद्र (नीरज भाटिया) पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अवगत कराना है कि थाना जुगैल पर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत *रीता केवट पुत्री बद्री प्रसाद केवट*, निवासिनी ग्राम बिजौरा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष( पत्नी अमरेश केवट पुत्र जोखू केवट, निवासी ग्राम सेमिया थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।) का शव उसके मायके के घर से लगभग 100 मीटर दूर एक पहाड़ी पर पड़ा है। उक्त सूचना पर थाना जुगैल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के क्रम मे आज दिनांक 27.03.2024 को समय करीब 11.10 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 302 भा.द.वि. में वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र सन्त कुमार, निवासी चौरा टोला भितरी, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मृतका रीता केवट पुत्री बद्री प्रसाद केवट उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासिनी ग्राम बिजौरा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र से प्रेम करता था। दिनांक 24.03.2024 की शाम लगभग 06.30 बजे हम दोनो लोग मृतका रीता के घर के पीछे पहाड़ी पर मिलने गये थे। तभी हम दोनो में वाद विवाद हो गया जिससे हम दोनो एक दूशरे का गला दबाकर लड़ने झगड़ने लगे। इसी लडाई झगड़े में उसकी मृत्यु हो गयी है।
अभियुक्त का नाम पता-
1. ओमप्रकाश पुत्र सन्त कुमार, निवासी चौरा टोला भितरी, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।

*बरामदगी-*
मृतका का 01 अदद मोबाइल की-पैड ।

*गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम –*
1. प्र0नि0 श्री भैया शिव प्रसाद सिंह, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
2. व0उ0नि0 श्री सूर्यभान थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 श्री बृज कुमार मिश्र थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
4. उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 श्रवण कुमार यादव थाना जुगैल जनपद सोनभद्र
6. हे0का0 पंकज कुमार शुक्ला थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 अनिल सिंह थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।