---Advertisement---

विंढमगंज कंपोजिट विद्यालय में चोरी का असफल प्रयास

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

विंढमगंज सोनभद्र (सुमन गुप्ता)

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटबेढवा के घनी आबादी के बीच स्थित कंपोजिट विद्यालय विढमगंज में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के कार्यालय का कुंडी तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव के द्वारा ग्राम प्रधान समेत थाने पर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बुटबेढवा ग्राम पंचायत के घनी आबादी के बीच स्थित कंपोजिट विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा बीते एक वर्षों में तीन बार चोरी किया गया, इसी क्रम में बीती रात्रि को भी चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने बताया कि सरकार के मनसा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र

के छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा देने हेतु तरह-तरह के लाखों रुपए का उपकरण विद्यालय को दिया गया है जो विद्यालय में मौजूद कमरों में ही रखे जाते हैं बीती रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के कार्यालय का कुंडी तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। आज सुबह रोज की भांति रसोइयों के द्वारा सुबह लगभग 6:30 बजे पानी भरने के लिए मोटर चलाने हेतु गई थी कि कार्यालय का कुंडी टूटा देख कर हमें सेल फोन पर बताया गया मै तत्काल मौके पर आकर कार्यालय में देखा तो कार्यालय के अंदर प्रतिदिन प्रार्थना करने हेतु रखा साउंड बॉक्स को पटक कर तोड़ दिया गया है तथा एक अलमारी में विद्यालय से संबंधित दस्तावेजों को बिखेर दिया गया है। पूर्व में 18- 8- 2022 को विद्यालय का ताला तोड़कर खेल सामग्री को गायब किया गया था तथा 14-1- 2023 को भी विद्यालय का ताला तोड़कर के खाद्यान्न समेत छात्राओं को पढ़ने के लिए मौजूद उपकरण को भी गायब किया गया था और बीती रात्रि को भी चोरों के द्वारा चोरी का असफल प्रयास की गई है जिसके कारण हम विद्यालय परिवार सरकार के द्वारा शिक्षण हेतु मिलने वाले उपकरण को सुरक्षित रख पाने में काफी असहाय महसूस कर रहे हैं पूर्व में हुई चोरी का खुलासा स्थानीय प्रशासन के द्वारा आज तक नहीं किया गया है। पुणे चोरी की घटना का लिखित सूचना शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों समेत स्थानीय प्रशासन को दिया हूं
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि विद्यालय के कार्यालय में लगे लकड़ी के दरवाजे की कुंडी तोड़ने की घटना की सूचना मिली है, चोरी नहीं हुई है। इसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है तथा जल्दी ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
अकीदतमंदों ने पूरे इस्लामी शानो शौकत से किया जुलूसे मुहम्मदीं में शिर्कत विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत आरंगपानी में होगा दंगल प्रतियोगिता अजीरेश्वर धाम पर जल्द खुलेगा गुरुकुल विद्यालय बच्चों को मिलेगी वेद शिक्षा संस्कार ज्ञान चार दिन से लगातार बारिश से कयी मकान गीरे सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष बने राजेंद्र गुप्ता बारावफात पर निकाला जुलूस अनपरा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बारावफ़ात चोपन मे हुये हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा लव मैरिज से नाराज पिता ने अपने दामाद का किया हत्या जीत सिंह खरवार ने जनसंपर्क कर 65 लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता अनियंत्रित स्कार्पियो की टक्कर से गाय की मौत, बिजली का पोल भी टूटा
Download App