ब्लॉक प्रमुख ने किया सी सी रोड और पुलिया निर्माण का उद्घाटन
म्योरपुर/सोनभद्र/(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाटी में सी सी रोड और पिपरी सोनवानी के डकहिया नाला पर पुलिया निर्माण का मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने पूजन कर उद्घाटन किया और कहा कि गांव में हर मुहल्ले और टोले में सीसी रोड के निर्माण से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी ग्रामीणों को लाभ होगा और समान ले जाने ले आने में भी सुविधा होगी। पुलिया निर्माण से बरसात में छात्रों को नाला पार कर स्कूल नही जाना पड़ेगा।प्रमुख ने कहा कि मेरा लक्ष्य गांव का विकास करना है और मैं कोशिश कर रहा हूं की शासन से मिले धन का सही तरीके से सद्पयोग हो।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत मजबूत हो इसके लिए बैठको में प्रतिभाग कर अपनी समस्या रखे और सबसे पहले अपने से गरीब को प्राथमिकता दे तो विकास की रफ्तार आगे बढ़ेगा। मौके पर सुधीर महेंद्र पनिका,राम लोचन, राजकुमार यादव, रामधनी सुनील, अनिल आदि रहे।
फोटो