चोपन (गुड्डू मिश्रा) मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह द्वारा थाना चोपन का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के थाना चोपन में आगमन पर सर्वप्रथम सलामी लिया गया तत्पश्चात् गार्द का निरीक्षण, थाना कार्यालय का निरीक्षण, बैरक व मेस का निरीक्षण व थाना परिसर में खड़े वाहनों का
निरीक्षण किया गया तथा मालखाना में रखे गये शस्त्रो का निरीक्षण कर शस्त्रो को थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियो से हैण्डलिंग (खोलना व जोडना) कराया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।