बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) युवा जन कल्याण सेवा संस्थान डोडहर की ओर से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन डोडहर पंचायत भवन पर रविवार को किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था पहला वर्ग एलकेजी से कक्षा 2 तक में अदिति कुमारी प्रथम, आकृति कुमारी द्वितीय और पीहू गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे वर्ग कक्षा 3 से 6 तक मे आकांक्षा कुमारी प्रथम,खुशी पनिका द्वितीय और अमन कुमार तीसरे स्थान पर रहे वही तीसरे वर्ग कक्षा9 से 12 तक मे मधु कुमारी जायसवाल प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय और सत्यम कुमार तीसरे स्थान पर रहे । सभी विजेता बच्चों को ग्राम प्रधान के पी पाल व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया और साथ ही साथ ग्रामीणों को अच्छे कार्य मे सहयोग करने के लिए शीतल प्रसाद वैश्य,राजनारायण वैश्य,रामविचार पनिका,रामनारायण भारती,रामदर्शन पनिका,पेवारु भारती, रामबृक्ष यादव,रामगोविंद ,शिवकुमार,
गुलाब राम,रमाशंकर को शाल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के रामप्रताप पनिका,बालमुकुंद बैश,श्रीकांत जायसवाल, राजेश कुमार वैश्य,वीरेन्द्र कुमार पनिका, लालबहादुर वैश्य,दरोगा लाल वैश्य,नन्द लाल वैश्य,विष्णु दयाल वैश्य की अहम भूमिका रही।
युवा जन कल्याण सेवा संस्थान की ओर से बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Published on: