बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दुद्धी जिला द्वारा सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में एक दिवसीय बाल शिविर का आयोजन किया गया बाल शिविर का उद्घाटन सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी द्वारा द्वीप जलाकर एवं माल्यार्पण करके हुआ , वर्ग में पूरे जिले से 135 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जहा उनके शारीरिक मानसिक विकास हेतु तरह तरह के अभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया गया वर्ग का समापन बनवासी कल्याण आश्रम के पूर्वी क्षेत्र के सह संगठन मंत्री आनंद जी ने किया
वर्ग में विभाग कार्यवाह दीपानार्यं , जिला प्रचारक योगेश जी, जिला कार्यवाह रामकुमार , सह जिला कार्यवाह उत्कर्ष,शारीरिक प्रमुख सूर्यकांत जी ,बौद्धिक प्रमुख रामप्रकाश जी , अनिल जी , सहित जिले के कई कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ..