अनपरा मे बीजेपी जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद
सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) अनपरा मे बीजेपी जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद। अनपरा मे बीजेपी के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जैन परिसर मे नंदलाल गुप्ता का स्वागत किया गया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद है हमें 2024 के चुनाव में प्रत्येक बूथ को प्रथम श्रेणी में जितना है कार्यकर्ता का सम्मान ही सर्वोपरि है। उन्होने कहा कि पुराने कार्यकर्ता का सम्मान किया जायेगा और उनको लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिम्मेदारी दिया जायेगा।
बीजेपी वरिष्ठ नेता एवं साडा के सदस्य के सी जैन ने कहा कि नंदलाल गुप्ता लंबे समय तक संगठन में कार्य करने का अनुभव है जिसका लाभ आगामी चुनाव लोकसभा में संगठन की जीत सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर अभिषेक विश्वकर्मा,प्रभाशंकर मिश्रा,कृष्णा सिंह, प्रमोद शुक्ला, दिलीप गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, कुंदन सिंह, कुंदन जायसवाल, रवि कंग, संजय तिवारी, आकाश पांडेय, कुशाग्र मिश्रा, राजेश गुप्ता, अंशु पाल, सुरेंद्र परमार सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।