पटेल सेवा समिति द्वारा अनपरा कालोनी में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाया गया
अनपरा/सोनभद्र पटेल सेवा समिति अनपरा के तत्वाधान मे अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 148 वीं जयंती समारोह पटेल उद्यान अनपरा मे श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई तथा इस दौरान सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंo आर सी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष इंo अदालत वर्मा की अध्यक्षता मे कार्यक्रम को आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री माघवेंद्र सिंह ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इं आर सी श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक ब इं जय प्रकाश कटियार,महाप्रबंधक अ इं दूधनाथ, अधीक्षण अभियंता(मुख्यालय) इं कर्मेंद्र सिंह,अधीक्षण अभियंता इं एसपी यादव ,केंद्रीय महासचिव राविपजूइं संगठन इं जीवी पटेल,अध्यक्ष नगर पंचायत अनपरा श्री विश्राम वैसावर तथा मुख्य वक्ताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल(एस) युवा मंच उप्र एवं राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल उर्फ़ दयालू, अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी महाराज धर्मशाला जयंत श्रीमती सरोज सिंह, सहायक अभियंता इं अतिश पटेल, अध्यक्ष राविप जू इं संगठन शाखा ओबरा इं सच्चिदानंद सिंह ने पटेल जी की जीवनी के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा उनका अनुसरण करने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गान एवं पटेल जी की जीवनी पर अति सुंदर नाट्य प्रस्तुत किया गया समिति के सदस्य श्री रविंद्र सिंह, श्रीमती शोभा मल्ल, श्रीमती रानी सिंह द्वारा भी स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा डीएवी स्कूल के बच्चों को परितोसिक देकर सम्मानित किया गया, जयंती के दिन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री शिव शंकर सिंह, श्री रामपति सिंह, श्री हरी शरण सिंह के सेवानिवृत होने पर अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, आईआईआईटी टापर तुसार पटेल एवं 10th टापर आविका सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, इं महेन्द्र सिंह, श्री इंद्र कुमार सिंह, सचिव इं अभिषेक सिंह, अधीक्षण अभियंता इं विजय बहादुर चौधरी, इं अवधेश कुमार, इं उत्पल शंकर, इं गजेंद्र कुमार, इं अवधेश सागर, इं आरके सिंह, इं आरपी मल्ल अधिशासी अभियंता इं बीआर पटेल, इं प्रवीण वर्मा,इं रामायण सिंह, इं सुभाष चन्द्र पटेल, इं रामप्यारे वर्मा, इं प्रभाकर सिंह, इं राजेश सचान, इं मनोज यादव सहायक अभियंता इं अजय कुमार सिंह, इं संदीप सिंह, इं बलवीर सिंह, इं सुनीत सिंह, इं सुशील सिंह,इं अभय कुमार सिंह, इं अलोक सिंह, इंआशुतोष द्विवेदी, इं प्रर्मेंद्र चौधरी,इं मनीष सिंह, इं अमन वर्मा, इं शिवललित सिंह,इं श्रावण कुमार,इं संजय सिंह,इं राजेश कुमार सिंह, इं देवेंद्र सिंह, इं इंद्रदेव सिंह, इं सुधीर सिंह, अवर अभियंता इं धर्मेंद्र सिंह, इं संजीव सिंह, इं ज्ञानेंद्र पटेल, इं पुष्कर सिंह, इं रामेश्वर चौधरी, इं विष्णु देव झा, इं इंद्रजीत सिंह,इं हर गोविंद वर्मा, इं अमित वर्मा, इं मनीष पटेल, श्री त्रिभुवन सिंह, श्री श्यामबिहारी सिंह, श्री विपेन्द्र सिंह, श्री अंशु पटेल, श्री मिथिलेश सिंह, श्री अजय पटेल, श्री के के सिंह, श्री जे के सिंह, श्री पवन वर्मा, श्री अभय सिंह, श्री सुबास चन्द्र पटेल, श्री प्रभाकर सिंह, श्री वीरेंद्र वर्मा, श्री सतीश सिंह ,समस्त संगठनों के पदाधिकारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।