दुद्धी/सोनभद्र (एम. एस. अंसारी) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी एक युवक के विरुद्ध बलात्कार मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। बुधवार को विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक विवाहिता ने दुद्धी थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के निवासी सुशील कुमार 29 पुत्र कालिका प्रसाद के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाई की चार महीने पूर्व बस यात्रा के दौरान हमारी मुलाकात हुई। जिसके बाद लगातार मोबाइल पर बात चीत शुरू हुई। बलात्कार कर तस्वीर को वायरल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले को दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस ने मामला को दर्ज कर आरोपी युवक को सुबह साढ़े दस बजे अमवार मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बलात्कार मामले में युवक के विरुद्ध केस दर्ज, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Published on: