---Advertisement---

विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) विंडमगंज थाने में आज आगामी गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। शाम को आयोजित बैठक में मुख्य रूप से गणेश मूर्ति के विसर्जन और बारावफात का जुलूस एक ही दिन निकलने से नगर में बड़ी भीड़ की संभावना जताई गई। बताया गया कि 28 सितंबर को ही बारावफात का जुलूस नगर के जामा मस्जिद रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग मूडिसेमर तिराहा हलवाई चौक साहू चौक सब्जी मंडी होते हुए बैंक रोड से कोन मोड से वापस जमा मस्जिद आकर समाप्त हो जाएगा में निकाला जाएगा।जिसके लिए पिस कमेटी की बैठक किया गया। दोनों आयोजकों के साथ बैठक करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि किसी भी आयोजन के लिए लिखित परमिशन के लिए संबंधित कार्यालय में आवेदन कर दें।अनुमति मिलने पर ही आयोजन कराने दिया जाएगा।बताया गया कि किसी भी जुलूस अथवा कार्यक्रम में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।शांति व्यवस्था कायम कराने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।अराजक तत्वों पर पुलिस की निगाह पहले से ही है।दोनों पक्षों की सहमति से फिलहाल तय समय से अपने अपने आयोजन करने के लिए सुझाव आए जिसके लिए लिखित अनुमति लेने की बात कही गई।इस दौरान अभिषेक प्रताप सिंह श्रीकांत यादव शकील अहमद लुकमान अंसारी शोएब अहमद अरशद बालकिशन यादव अब्दुल जब्बार आरफीन अंसारी सेक्रेटरी अनीश अहमद मौलाना सोहेल अंसारी मोहम्मद इजहार सैनीड अहमद राकेश यादव निरंजन सोनी संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

1 Views
BREAKING NEWS
घोरावल पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान तमंचा कारतूस के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार दुराचार के दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद एफएमजीई क्वालीफाई कर अम्बिकापुर की फलक ने चिकित्सा जगत में बजाया कामयाबी का डंका ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी को भारी मात्रा मे डीजल,कार,तमंचा कारतूस के साथ अनपरा पुलिस ने कि... जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गोंड ने जरूरत मंदो के बीच किया कंबल वितरण सहभोज में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने अंगवस्त्र से पत्रकारों की किया सम्मानित बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर सड़क का दिन पूरा फरवरी से मार्च तक पूरा करने की योजना ब्लॉक प्रमुख ने किया बड़ा देव स्थल,सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत चार दिवसीय युवा शिविर का किया गया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन
Download App