सोनभद्र

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज्ञापन

पन्नूगंज/ सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गोपीनाथ गिरी ने कहा कि ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों के हित में की गई घोषणाओं को 2 वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं किया गया 15 दिसंबर 2021 को डिफेंस एक्सपो मैदान में ग्राम उत्कर्ष समारोह के आयोजन में मुख्यमंत्री ने संगठन की मांगों को मानते हुए लागू करने के लिए कहा था लेकिन ग्राम विकास विभाग से संबंधित किसी भी योजना को आज तक पूर्ण नहीं किया संगठन ने ग्राम प्रधान व पंचायत स्तर पर आने वाले इन समस्याओं को लेकर निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश राजकुमार से मुलाकात की तथा एक ज्ञापन भी सौंपा।गिरि ने कहा कि संगठन की मांग पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी की ग्राम पंचायत के प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत के अधिकार 2.5 लाख सीमा से बढ़कर 500000 कर दिए जाएंगे इसके तहत प्राप्त धन राशियों में इसे अमल मिलते हुए पंचायती राज विभाग द्वारा आदेश 16 दिसंबर 2021 को ही जारी कर दिए गए थे परंतु ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा के तहत वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृत के अधिकारों में अभी तक वृद्धि नहीं की गई है मुख्यमंत्री ने मनरेगा के भुगतान का अधिकार ग्राम पंचायत को देने की घोषणा की थी लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा को अभी तक लागू नहीं किया गया है इसके अलावा जिला योजना समिति में दो प्रधानों को सदस्य के रूप में नामित करने की घोषणा भी की गई थी इसे भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है उन्होंने कहा की प्रदेश की लगभग 12000 पंचायत का आकार इतना छोटा है की पंचायत को आवंटित धनराशि से पंचायत के स्थाई कार्य नहीं हो सकते हैं इनको अलग से प्रशासनिक मत के खर्चे के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाए पंचायत भवन की संचालित के लिए अलग से धनराशि की उपलब्धता ग्राम पंचायत में पर्याप्त मात्रा में सचिवों की तैनाती ग्राम शिक्षा समित को प्रभावी बनाने निर्माण कार्यों में पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने राज्य वित्त धनराशि के आवंटन में पंचायत एवं शहरों में एकरूपता लाने समय अन्य कई मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई इस अवसर पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव श्री गणेश ठाकुर तथा सोनभद्र जिला अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा विभिन्न जनपदों से आए जिला अध्यक्ष सोनभद्र जिला कार्यकारिणी के श्री लालू प्रसाद यादव जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र राकेश कुमार जिला सचिव शैलेश पांडे ब्लाक उपाध्यक्ष एवं तीयरा प्रधान समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App