एंटी रोमियो टीम के तहत डोमरिया में लगाया गया ग्राम जन चौपाल
पन्नूगंज /सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
जनपद के चतरा क्षेत्र पंचायत अंतर्गत थाना रामपुर बरकोनिया एसएचओ सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम के द्वारा शनिवार को डोमरिया ग्राम पंचायत में ग्राम जन चौपाल लगाकर लगाकर महिला सशक्तिकरण हेतु महिला मिशन शक्ति व शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं को घरेलू हिंसा लैंगिक उत्पीड़न दहेज अपराध बाल विवाह एवं सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं को जागरूक किया गया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं सरकार की योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गई डोमरिया में शासन की मंशा अनुसार गांव में एंटी रोमियो टीम द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान महिलाओं की होने वाली समस्याओं को देखते हुए उसे हर हाल में सुविधा उपलब्ध हो एंटी रोमियो टीम लगातार महिलाओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारित किए महिलाओं से बात कर उन्हें जागरूक किया गया महिला हेल्पलाइन नंबर की सभी को जानकारी दी गई 1090 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पुलिस आपातकालीन सेवा 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108 एवं 181 एंटी रोमियो टीम अपने नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्प लाइन नंबर 1930 या 112 पर दें जिसे समय रहते ही कार्रवाई की जा सके इस मौके पर उपस्थित रामपुर बरकोनिया उपनिरीक्षक सियाराम यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, महिला कांस्टेबल सोनम सिह, स्वाति त्रिपाठी, आदि के साथ महिलाएं व पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे