डा० अर्चना मिश्रा अध्यक्ष व शैलेश दुबे मंत्री निर्वाचित हुए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी जिले की सत्र 2023-2024 हेतु अनपरा नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ. अर्चना मिश्रा जी, नगर मंत्री शैलेश दुबे जी को निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महाविद्यालय कार्य प्रमुख डा० अभय शंकर द्विवेदी ने कहा की भारत को सशक्त,समृद्ध और स्वावलंबी राष्ट्र के रूप में यथोचित स्थान दिलाने की महत्वकांक्षा ने अभाविप को गढ़ा है, अभाविप जिला संगठन मंत्री विवेक ने कहा की अभाविप देश व समाज हित मे निरंतर कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है,अभाविप जिला संयोजक अमन जायसवाल ने कहा की विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण की वह पाठशाला है,जिससे मजबूत राष्ट्र की नीव टिकी हुई है। इस
कार्यकारिणी में नगर सह मंत्री निलेश मिश्रा,सूरज कुमार,ऋतिक सिंह,दीपेंद्र सिंह, नगर sfd संयोजक आयुष जायसवाल, sfs संयोजक आयुष कुमार, rkm संयोजक विकास मिश्रा,खेल आयाम संयोजक आयुष चौहान, सोशल मीडिया संयोजक देवनाथ,इंटर कॉलेज संयोजक समोद मौर्य,महाविद्यालय कार्य संयोजक आर्यन सिंह,नगर कार्यकारिणी सदस्य अनीश,आकाश मिश्रा,सत्यम यादव,रवि भारती,लक्की पटेल,ऋतिक कुमार, वासु पटेल,मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे