Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

सुहेलदेव राजभर के विजय दिवस पर जनसभा का हुआ आयोजन

पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा राष्ट्र वीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के बिजय दिवस पर माँडल स्कूल फिल्ड पंडित दिन दयाल उपाध्याय प्रांगण रामगढ मे बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव एंव पूर्व मंत्री डा अरविंद राजभर द्वारा सोमवार के दोपहर जनसभा को संबोधित किया आगमन के दौरान स्वागत मे आदिवासियों द्वारा करमा नृत्य व पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर गर्मजोशी स्वागत किया गया। मौजूद अतिथियों ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुआत कर सभा को संबोधित किया।मुख्य अतिथि अरविंद राजभर ने इस अवसर लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर ने दलित पिछड़े बंचितो की अपने जीवन काल मे बडी लड़ाई लड़ी उन्हे के पद चिन्हो पर पार्टी चल रही है। वर्तमान मे गरीबों के साथ घोर अन्याय एव उत्पीड़न हो रहा है।दलित अनुसूचित जनजात जैसे धांगर, बियार, चेरो, गोड़ समेत अन्य आदिवासी समुदायों के साथ सिर्फ पार्टियां लाभ लेने के लिए उनके चौखट पर पहुंचती है और लुभावने वादे देकर वोट बटोरती है उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा जा रहा है जबकि आज भी सोनभद्र में ऐसी कई जातियां हैं जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही हैं। धांगर जाति के लोग आज भी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान दिखते हैं।

समानता का अधिकार कहीं नहीं दिखता वर्तमान सरकार द्वारा मे सिर्फ पूंजीपतियों का बोलबाला है। सरकार द्वारा 15 लाख रुपए खाते में जनधन योजना के तहत भेजे जाने का जो दिखावा मात्र छलावा एंव झूठा साबित हुआ शिक्षा के लिए समानता अधिकार के तहत अमीर गरीब तथा हर वर्ग के छात्र छात्राए की शिक्षा एक साथ होनी चाहिए।ऐसा सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा सदन में प्रमुखता से उठाया जाता रहा है। बिजली बिल के लिए खासकर गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। जिस तरह बाबा रामदेव पर हजारों करोड़ रुपए बकाया था और उन्हें डिफाल्टर घोषित कर उनका कर्जा माफ कर दिया गया उसी तरीके सरकार को चाहिए कि बिजली बिल जो गरीबों का है उसे सम्पूर्ण बकाया माफ किया जाए। इस मुद्दे को अगर सदन में उठाया है तो सिर्फ हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ही उठाया गया है। शराब बंदी पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शराबबंदी उत्तर प्रदेश में होनी चाहिए शराबबंदी होने से गरीब तबके परिवार को लाभ होगा। शिक्षा एवं लघु उद्योगों की स्थापना कर बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है। आगामी समय में शराबबंदी की शुरुआत के लिए इसी मैदान से उत्तर प्रदेश में शराबबंदी के लिए हुंकार भरा जाएगा। मीडिया ने सवाल किया कि 2024 लोकसभा का चुनाव किस पार्टी के साथ गठबंधन कर रहे हैं मुख्य अतिथि ने बताया कि गरीबों शोषित वंचित पिछड़ों दलितो आदिवासियों लोगों के अधिकार की लड़ाई हमारी पार्टी एव राष्टीय अध्यक्ष लड़ रहे है और हमारी बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण भाजपा, सपा, बसपा, सभी लोग चाह रहे हैं कि सुभासपा से गठबंधन हो इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय, विंध्याचल मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश यादव, राजकुमार (चंदन) धांगर, जिला संगठन मंत्री अमरेश यादव, जिला अध्यक्ष युवा मंच, अनुराग बियार जिला प्रमुख महासचिव, सोनमती, कार्यक्रम का अध्यक्षता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज देव पांडेय, सभा का संचालन राजेंद्र पटेल ने किया।

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App