कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोंगा में स्थित प्रधानमंत्री सडक बभनी सागोबांध रोड़ के किनारे पुलिया के निचे एक बाईक तथा तीन अज्ञात शव को राहगीरों ने देखा तो स्तब्ध रह गए इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बाद में शव की पहचान बारात वापसी होने पर भीड़ देखकर उनके बाराती ही कर लिये।
बता दें कि मृतक ओमप्रकाश पुत्र रामू उम्र 16 वर्ष गोहडा , रामप्यारे पुत्र तुलसीदास चेरो 18 वर्ष गोहडा,थाना दुद्धी,धनराज पुत्र वालशाय गीरवानी छत्तीसगढ़, रामसुरज पुत्र फूलशाय उम्र 14 वर्ष ये चारो एक ही बाईक से अपने रिश्तेदारी भुईनडीह छत्तीसगढ़ से चौना के लिए निकले थे, जहाँ एक घायल का उपचार सागोबांध में प्राईवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घटना की सूचना आसपास के दर्जनों गाँव के लोग सुनते ही घटनास्थल पर देखने के लिए पहुच गये, ग्रामीणों ने इसकी सूचना बभनी थाने में दी मौके पर पुलिस पहुचकर जांच में जुट गई। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।