सोनभद्र
तकिया में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 मई से
सोनभद्र तकिया में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 मई से होगा। करमा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम तकिया दरगाह में कल से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कैनवस बाल (रूल आउट) का आयोजन किया गया है। सूचना देते हुए दरगाह सुपर क्रिकेट क्लब तकिया के सदस्य अमन मुस्ताक व शमशाद अहमद ने बताया कि कल से होने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई जिलों टीम प्रतिभाग करेंगी । कल शाम सात बजे से इस प्रतियोगिता का रंगारंग उद्धघाटन आर एच सी वर्ल्ड के सीएमडी नेसार खान द्वारा किया जायेगा। विजेता टीम को तीस हजार रुपये व उप विजेता टीम को बीस हज़ार रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा