हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चों ने विखेरा जलवा
बीजपुर(विनोद गुप्त)सोमवार को सिरसोती स्थित नकटू हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि आनंद जी क्षेत्रीय सह संगठन बनवासी सेवा कल्याण आश्रम, अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ट कमांडेंट एस के सारस्वत,उप कमांडेंट प्रदीप कुमार रिहन्द इकाई प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह अपने सह अतिथियों प्रभारी निरीक्षक बभनी अमित कुमार सिंह,जिला महामंत्री भाजपा जीत सिंह खरवार के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।ततपश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता और प्रबंधक रामजियावन गुप्ता ने अतिथियों को बुके देकर बैच लगाकर सम्मानित किया।
संस्कृति कार्यक्रम में गणेश बंदना, रामलीला का प्रदर्शन,पर्यावरण सुरक्षा — सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करना,एग्जाम प्रेशर — बच्चों पर पढ़ाई का बोझ न डालने के बारे में
बताना,शोसल मीडिया का दुष्प्रभाव, शिव तांडव जैसे एक से बढ़कर एक ड्रामा व लोक नृत्य छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति कर बच्चों ने सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पढ़ाई और खेलकूद में प्रथम आये छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीराम यादव व विद्यालय की छात्रा रीतू यादव ने किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रुप से मैथिलीशरण तिवारी, रवि गुप्ता,रामकुमार मिश्रा,दीप नारायण सिंह,राकेश कुमार राय,अनिल त्रिपाठी, संदीप गुप्ता,उपेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश गोयल, इंद्रेश सिंह क्षेत्र के बिभिन्न गांवों से पधारे ग्राम प्रधान गण, पत्रकार गण के साथ भारी संख्या में अभिभावक, शिक्षक/शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।