सोनभद्र
ऊर्जांचल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सिंगरौली ने रेनुसागर को हरा फाइनल में जगह बनाई
अनपरा/सोनभद्र अनपरा कालोनी के सीआईएसएफ मैदान में चल रहे उर्जांचल कप लेदर क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में सिंगरौली ने रेनुसागर को 5 विकेट हरा के फाइनल में जगह बना लिया। रेनुसागर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 147 रनों पर सिमट गई जिसमें सतेंद्र कुमार ने 35, धीरेंद्र ने 20 रन बनाए, विशाल तोमर ने 3 विकेट लिए जवाब में सिंगरौली ने 17.5 ओवरों में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए जिसमे शिवम पाण्डेय ने 66 नाबाद, बृज 26 रन बनाए, अनिल तिवारी ने 2 विकेट लिए । मैन आफ द मैच अनिल थापा द्वारा शिवम पाण्डेय द्वारा दिया गया। आज के मुख्य अम्पायर सत्यम राय और सुमित पाण्डेय, कमेंट्री सुनील, स्कोरर ऋषभ, सोनू रहे। दूसरा सेमीफाइनल पूर्वांचल पीसीएल बनाम अनपरा बोर्ड के मध्य खेला जायेगा ।