अम्बेडकर जयंती के प्रभात फेरी में पिकअप से दब कर अधेड़ की मौत
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजमिलान टोला दनुआ में शुक्रवार दोपहर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए फेरी जुलुश में पिकप से दब कर एक अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल के मोर्चरी में शव रखवा कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।बताया जाता है कि प्रभात फेरी में डीजे बज रहा था जिसमे गाँव के दर्जनों लोग शामिल थे डीजे की धुन पर सभी लोग झूम रहे थे इसी बीच चढ़ाई पर पिकप बैक होकर पीछे भागने लगा जिससे पिकप के पीछे चल रहे राजनारायण पुत्र भागीरथी निवासी दनुआ चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।
साथ चल रहे लोगों में चीख पुकार मच गई तत्काल साथी लोग राजनारायण को लेकर बीजपुर धन्वन्तरि हास्पिटल पहुँचे जहाँ डाक्टरों ने देखते ही राजनारायण को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।वहीं दुर्घटना में घायल मृतक का एक भतीजा भी था जिसको बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। हास्पिटल से मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर कारवाई में जुट गई। इंस्पेक्टर अपराध अशोक कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र अमित कुमार की तहरीर पर केश दर्ज कर पिकअप को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।