शिव कुमार सिंह ने एलमुनियम लदे ट्रक को रास्ते में गायब करने वाले गैंगस्टर मे फरार गैंग लीडर को किया गिरफ्तार
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) शिव कुमार सिंह ने एलमुनियम लदे ट्रक को रास्ते में गायब करने वाले गैंगस्टर मे फरार गैंग लीडर को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पिपरी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 47/23 धारा 3(1) यू पी गैंगस्टर एक्ट मे फरार गैंग लीडर अभिषेक यादव पुत्र गिरजाशकंर यादव निवासी 108 संजय गाँधीनगर हनुमन्त बिहार दक्षिणी, थाना नौबस्ता, कमिश्नरेट कानपुर,गैंग सदस्य सुमित यादव पुत्र रमेश यादव निवासी स्वर्ण जयन्ती बिहार सेक्टर 5 कोयला नगर बिधनू कानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रेणुकूट चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह बनाकर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अपने वाहन मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कम्पनियों का माल लोड कराकर उस माल को अपने गन्तव्य स्थान पर न पहुँचाकर चोरी कर गायब करके अवैध रुप से धनोपार्जन करते है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 शिव कुमार सिंह रेणुकूट चौकी इंचार्ज
2 हे का राम बहादुर यादव
3 चालक हे का योगेन्द्र यादव