सोनभद्र

जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित

रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग अपने सामाजिक कार्यों के अंतर्गत दुद्धी तहसील में लम्बे समय से जल संरक्षण एवं इसके संचय के लिए कई परियोजनाओं का क्रियान्वयन करता आ रहा है। इसी संदर्भ में इण्डियन चेम्बर आफ कामर्स ने हिण्डाल्को के जल संरक्षण एवं जल संचय के कार्यों को मान्यता प्रदान करते हुए आई.सी.सी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड-2023 से सम्मानित किया। दिनांक 16 मार्च को कोलकाता के होटल ताज बंगाल में आयोजित हुए पांचवे आई.सी.सी. सोशल इम्पैक्ट अवार्ड समारोह में हिण्डाल्को रेणुकूट को जल संचय वर्ग में विजेता घोषित किया गया। हिण्डाल्को का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख श्री अविजित ने पश्चिम बंगाल की उद्योग मंत्री श्रीमती शशि पांजा से ट्राॅफी एवं प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। उक्त सम्मान के लिए हिन्दुस्ता यूनिलीवर, भेल, वेदान्ता, जे.पी. सीमेंट जैसी कई दिग्गज एवं देश की नामी कम्पनियों ने प्रतिभाग किया था।
हिण्डाल्को को मिले इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए हिण्डाल्को क्लस्टर के सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश एवं क्लस्टर एच.आर. हेड श्री जसबीर सिंह ने सभी कर्मचारियों और विशेषकर ग्रामीण विकास विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान हिण्डाल्को द्वारा जन समुदाय के हित के लिए किए जा रहे कार्यों को दी गई मान्यता है। उन्होंने कहा कि जल अमूल्य है और हमें प्रकृति का मिला वरदान है। अगर आज हम इसका दुरुपयोग करेंगे तो आने वाले समय में हमें बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए इसका संरक्षण व संचय करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकार दुद्धी जंगलो में काम्बिंग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने ... नीलामी का पैसा जमा ना होने पर वार्ड सदस्य मे आक्रोश लोकसभा चुनाव बनेगा जन मुद्दों पर जनमत संग्रह - आइपीएफ रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष बने लव कुश चंद्रवंशी (सुमन गुप्ता) होमगार्ड के बेटे कांस्टेबल खुर्शीद ने किया कमाल आउटडोर टापर दरोगा बन पिता को दिया सलामी विभागीय लापरवाही से लाइनमैन झुलसा कमर की हड्डी टूटी वाराणसी रेफर विभाग में हड़कम्प विनोद हत्याकांड के दोषी दंपति को उम्रकैद अचार संहिता के घोषणा के बाद उतारे जाने लगे होर्डिंग बैनर अधिसूचना जारी होते ही एक्शन में आई रायपुर पुलिस उतरवाये बैनर पोस्टर एक्शन मोड मे शक्तिनगर एसएचओ दिनेश प्रकाश पांडेय आचार संहिता लगते ही हटवाये बैनर पोस्टर
Download App