सोनभद्र
राखड़ लोड ट्रक 100 फीट खाई में गिरी,3 घायल
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) राखड़ लोड ट्रक 100 फीट खाई में गिरी,3 घायल। शक्तिनगर के तरफ से राखड़ लोड ट्रक आ रही थी। जो वन देवी मंदिर के ऊपर टर्निग पर राखड लोड ट्रक गाड़ी ना संभालने के कारण पलट गई जिससे लगभग 100 फीट खाई में लुढ़कते हुए नीचे चली गई। ट्रक मे ड्राइवर,खलासी सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था जब लगभग 100 नीचे खाई में जाकर पेड़ के सहारे थम गई तब ड्राईवर सहित तीनों व्यक्ति सहित सलामत शीशा तोड़कर निकले तीनों को चोटे आई है। पिपरी पुलिस मौके पर पहुच गई। तीनों व्यक्ति को रेणुकूट हास्पिटल पुलिस के द्वारा पहुचाया गया। जिसका इलाज रेणुकूट हास्पिटल में चल रहा है।