---Advertisement---

पन्नूगंज पुलिस ने पूर्व में हुई चोरी का किया खुलासा चार गिरफ्तार जेल*

By Arvind Gupta

Published on:

---Advertisement---

रामगढ़ सोनभद्र
पन्नूगंज अरविंद गुप्ता संवाददाता

पन्नूगंज पुलिस ने पूर्व में हुई चोरी के सामान सहित 3 चोरी कि चाइना पंपिंग सेट मशीन के साथ चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी पर अंकुश प्रभावी रोकथाम लगाने तथा चोरी की घटनाओं से शीघ्र अनावरण करने उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पन्नूगंज प्रभारी मनोज कुमार सिंह मय हमराह के साथ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर

मुकदमा अपराध संख्या 40/ 2023 धारा 379/411 भा द वि से संबंधित तीन अदत चाइनीज पंपिंग सेट मशीन बरामद कर वह कब्जे में लिया और चोरी करने वाले व्यक्ति के उपकरण के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया किशोर दीपक, पुत्र रामजीत, चंदन कुमार पुत्र राम बृछ, शिवा कुमार ,पुत्र विमलेश निवासी गण पथरहा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र व रितेश पुत्र रमाशंकर निवासी कबरी थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह,मय हमराह रामजीत बिदं बिकास कुमार यादव मंजय मौर्या अनुराग पटेल फिरोज खान अमृतलाल, अनिलेश सिंह आदि कांस्टेबल मौजूद रहे

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
गैंगस्टर एक्ट: दोषी गैंग लीडर हार्डकोर नक्सली मुन्नू पाल को 10 वर्ष की कठोर कैद अवादा फाउंडेशन ने सोनभद्र के आदिवासी विद्यार्थियों को दिया मुफ्त टेबलेट पॉक्सो एक्ट: दोषी प्रिंस कुमार झां को 3 वर्ष की कैद रेनुसागर में दो दिवसीय शरद मेला 7 दिसम्बर को है गीता जयंती समारोह में पांच विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित:डॉक्टर कुसुमाकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने गांधी विद्या संस्थान को लौटाया प्लास्टिक फ्री अभियान का डीपीआरओ ने किया निरीक्षण मुर्गी डांड़ टोला में जन समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का ग्रामीणों के साथ बैठक संपन्न नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा आयोजन की तैयारी को लेकर की गई बैठक पत्रकार आर पी सिंह को ऊर्जांचल गौरव सम्मान सम्मानित किया गया
Download App