---Advertisement---

मऊ कला महोत्सव में बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूर्व कैबिनेट मंत्री गरजे

By Arvind Gupta

Published on:

---Advertisement---

पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)

जनपद के क्षेत्र पंचायत नगवां अंतर्गत मऊ कला महोत्सव में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुंच पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौतम बुद्ध की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर महोत्सव का आगाज किया। बताते चलें कि सोनांचल के मऊ कला में पिछले 23 वर्षों से लगातार गौतम बुद्ध महोत्सव का आयोजन बुद्ध के अनुयायियों द्वारा किया जा रहा है। उसी कड़ी में रविवार को बौध विरासत की ऐतिहासिक धरती मऊ कला में बुद्ध महोत्सव आयोजित किया गया था जहां भारी संख्या में बुद्ध के अनुयाई एवं क्षेत्रीय ग्रामीण जनों ने न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन भी किया। आयोजक मंडल की ओर से आदिवासियो के बहुचर्चित करमा नृत्य का भी महोत्सव में लोगों ने जमकर आनंद उठाया। सर्वप्रथम महामानव तथागत बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम के संरक्षक एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने स्वागत अभि -भाषण देते हुए बुध के विचारों को आत्मसात करने, महामानव तथागत बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलने की उपस्थित लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि तथागत के सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर कठिन से भी कठिन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व

सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग का अनुसरण करने मात्र से मानव जाति का कल्याण हो सकता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि वर्तमान परिदृश्य में इतिहास को मिटाकर बुद्ध विरासत को समाप्त किया जा रहा जिसे सर्व समाज को आगे बढ़कर उनके मंसूबे पर पानी फेरने की आवश्यकता है । इसी क्रम में डॉक्टर अंजनी कुमार द्वारा लिखित ‘दुख से सुख की ओर’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजीत कुमार मौर्य ने किया। अनिल कुमार मौर्या समेत कई अन्य ने भी तथागत के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के में पूर्व विधायक चिरईगांव उदयलाल मोर्या, पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र प्रसाद, राबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक सतनारायण जैसल , सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव, रमेश पटेल कृपाशंकर चौहान,अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के रामचंद्र मौर्य, महेंद्र गौतम पूर्वांचल महासचिव बामसेफ उदयनाथ सिंह कुशवाहा, रमाशंकर, पूर्व जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जवाहरलाल मौर्म, प्रदेश संयोजक सम्राट अशोक क्लब की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश सिंह मौर्य ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से चौधरी यशवंत सिंह पटेल, डॉ ओमप्रकाश कुशवाहा, मोहन कुशवाहा ,
पंकज कुशवाहा, डॉ दिनेश, डॉ संजय सिंह, विद्यासागर मौर्या, नामवर कुशवाहा, चंद्रबली यादव, श्रीनाथ धांगर, बबलू धागर ,पंकज कुजूर, जटाशंकर ,कन्हैया तुरिया, डॉ संतोष धनगर, डॉ संकटा प्रसाद, संजय कुशवाहा, श्याम बिहारी गोंड़ ,सूर्य प्रकाश मौर्य सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में

ग्रामीण जन मौजूद रहे।

इंसेट में लगाएं

काले झंडे दिखा लगाए वापस जाओ के नारे

सोनभद्र।सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सोनभद्र आगमन पर सनातन संस्कृति के उपासको ने दिखाए काले झंडे, वापस जाओ के लगाए नारे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राजपूत करनी सेना और राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के संतोष कुमार पाण्डेय,ज्वाला शंकर चतुर्वेदी ,पिंटू सिंह ,शुभम पाण्डेय, रिशु ,राजा पाण्डेय,कृष्ण भूषण पाण्डेय,अभिषेक चतुर्वेदी,
संतोष सिंह चंदेल,
रामनारायण सिंह राजपूत,अनिल सिंह, मुकेश सिंह ,रोहित सिंह,आदर्श प्रताप सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
तीन ब्लॉकों के दर्जन भर गांव के किसानों को वितरित किया गया गेहूं का उन्नतशील बीज हत्या के दोषी तीन नक्सलियों को उम्रकैद हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल गांधी विरासत को बचाने के लिए चल रहा सत्याग्रह 72 वें दिन भी अनवरत जारी बंगाल में होने वाले दिव्यांग टी-10 के लिए लव वर्मा का यूपी टीम में चयन बगैर रजिस्ट्रेशन अधिवक्ता पोशाक में असामाजिक तत्व कर रहे काम: महेंद्र प्रसाद शुक्ला मधुबन में जनजातीय गौरव दिवस पर नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया संकल्प ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी 25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा सच्चाई को झूठ के अंबार के साथ फेंटकर मीडिया परोस रहीं खबरें-शुभम मोदनवाल
Download App