---Advertisement---

पुलिस उप महानिरीक्षक ने यूपी- बिहार बॉर्डर पर वाहनों की जांच की मांची थाने का आकस्मिक निरीक्षण

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

रामगढ़ सोनभद्र
पन्नूगंज अरविंद गुप्ता

पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर
आर पी सिंह द्वारा जनपद के थाना माॅची, चौकी, सुअरसोत में उत्तर प्रदेश -बिहार वार्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों का सघन चेकिंग किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना माॅची क्षेत्रान्तर्गत चौकी सुअरसोत में उत्तर प्रदेश -बिहार वार्डर पर पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों को चेक किया। इतना ही नहीं उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराने का हर संभव प्रयास किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सुअरसोत के बच्चों से पुलिस के आला अधिकारियों ने संवाद स्थापित किया।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने माचीं थाना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया तथा कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, सीओ सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
सोनभद्र का बेटा आशीष ने नाम किया रौशन, JEE मेंस परीक्षा में प्राप्त किया 97.80 प्रतिशत अंक सोननदी मे डूबे नवयुवक का दूसरे दिन मिला शव, परिजनों मे शोक की लहर सड़क हादसे में जीजा-साला की दर्दनाक मौत अवैध शराब तस्करी के दो मुकदमों के वांछित अभियुक्त को बभनी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया... देवर ने भाभी की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या देवर ने भाभी की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एडीजी वाराणसी ने अनपरा दुल्लापाथर बार्डर पे सघन चेकिंग कर राजेश सिंह को दिय... राबर्ट्सगंज में तेज आंधी से वकीलों के सेड, नेम प्लेट उजड़े Sonbhadra News: करगरा सोन नदी में स्नान करने गये दो बालिकाओ समेत तीन डूबे अनियंत्रित ट्रक पुलिया के नीचे खाई में पलटी, चालक खलासी रिफर
Download App