शांति व्यवस्था के मद्देनजर रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी राम दरस दास ने किया पैदल मार्च
सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र स्थित सिल्थम मार्केट में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की दृष्टिकोण से बुधवार सायमं को पुलिस थाना प्रभारी राम दरस दास के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पटना मार्केट से सिल्थम मार्केट कस्बा होते हुए आदिवासी इंटरमीडिएट कॉलेज सिल्थम तक पैदल गस्त किया इस दौरान सिल्थम मार्केट कस्बा के नागरिकों को सरकार के द्वारा योजनाओं के बारे में तथा सुरक्षा की दृष्टि से सरकार की सभी नियमों का पालन करने का निर्देश थाना प्रभारी ने सिल्थम मार्केट कस्बे का जायजा लिया और आम लोगों को जागरूक करते हुए मार्केट में भ्रमण करते हुए पटरियां पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी यह गस्त पटना पुल घाघर से होते हुए इंडियन बैंक सिल्थम मार्केट से होते हुए आदिवासी इंटर कालेज के गेट तक समाप्त हुआ रूट मार्च में पुलिस रामपुर बरकोनिया प्रभारी निरीक्षक राम दरस दास, उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी, हेड कांस्टेबल, गोविंद यादव ,मुनेंद्र सिंह, सहित महिला कांस्टेबल साथ में चलकर सिल्थम मार्केट में भ्रमण किए और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाने पर सूचना देने के लिये प्रेरित किया है।