---Advertisement---

म्योरपुर में आयोजित 19 वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर- बुधवार को स्थानीय खेल मैदान में थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित 19 वें अंतराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में आये समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के पश्चात राज्य मंत्री ने बिहार महिला क्रिकेट टीम व उत्तर प्रदेश महिला टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।उद्घाटन कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री संजीव गोड़ ने कहा कि म्योरपुर जैसे छोटे जगह पर इस तरह का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है इसके लिए आयोजनकर्ता प्रंशसा के योग्य है।इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है।शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है।विशिष्ट अतिथि के रूप में आये ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ व जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर शुषमा सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है।आज हर क्षेत्र में लड़कियां लड़को से कम नही है।कार्यक्रम में बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज की मेघावी बालिकाओं को विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।उद्घाटन मैच बिहार महिला टीम व उत्तर प्रदेश महिला टीम के बीच खेला गया।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मोहरलाल खरवार,मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार,वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक सिंह,अमरकेश सिंह,थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह,सुजीत सिंह,सुधीर कुमार,सत्यपाल सिंह,रंजीत जायसवाल,अफजल अंसारी,अजीत सिंह चंदेल,मुहम्मद इरफान अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम गांधी विद्या संस्थान की पुरानी गरिमा लौटाने के लिए सत्याग्रह 27वें दिन अनवरत जारी श्रीराम बारात में झूम कर नाचे बाराती आदिवासी जोड़े की शादी में साक्षी बनी हजारों की भीड़ विद्यालय जा रहे किशोर का पिकप के टक्कर से मौत अखिलेश मिश्रा ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में बच्चियों को दी गयी महिला शसक्तीकरण की जानकारी मिशन शक्ति पेज 05 के तहत मीना बाजार मे हुआ कार्यशाला फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर तत्काल लगे रोक- आइपीएफ शासनादेशो की धज्जिया उडा स्टेट हाइवे पर जिला पंचायत की वसूली होने से ट्रक मालिको मे आक्रोश
Download App