म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर- बुधवार को स्थानीय खेल मैदान में थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित 19 वें अंतराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में आये समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के पश्चात राज्य मंत्री ने बिहार महिला क्रिकेट टीम व उत्तर प्रदेश महिला टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।उद्घाटन कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री संजीव गोड़ ने कहा कि म्योरपुर जैसे छोटे जगह पर इस तरह का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है इसके लिए आयोजनकर्ता प्रंशसा के योग्य है।इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है।शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है।विशिष्ट अतिथि के रूप में आये ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ व जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर शुषमा सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है।आज हर क्षेत्र में लड़कियां लड़को से कम नही है।कार्यक्रम में बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज की मेघावी बालिकाओं को विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।उद्घाटन मैच बिहार महिला टीम व उत्तर प्रदेश महिला टीम के बीच खेला गया।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मोहरलाल खरवार,मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार,वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक सिंह,अमरकेश सिंह,थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह,सुजीत सिंह,सुधीर कुमार,सत्यपाल सिंह,रंजीत जायसवाल,अफजल अंसारी,अजीत सिंह चंदेल,मुहम्मद इरफान अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।