घोरावल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर पुलिस की चप्पे चप्पे पर निगाह रही

घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) घोरावल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर पुलिस की चप्पे चप्पे पर निगाह रही। पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी गोपाल जी गुप्ता के नेतृत्व में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर उच्चक्को और मनचलों पर निगाह रखी गई। खासकर मुक्खा फाल,मजुरही फाल,धढौरा फाल एवं शिवद्वार क्षेत्र के धार्मिक स्थलों और एमपी की सीमा से सटे पहाड़ी इलाके के पर्यटन स्थलों पर पुलिस की तैनाती रही। क्राइम इंस्पेक्टर मनोज कुमार की भी तैनाती मय फोर्स रही।दर्जनों बाइक से चलने वाले संदिग्ध लोगों की जांच की गई। बताते चलें कि मुक्खा फाल,बर्दिया गुरुवल की पहाड़ियों और जंगल क्षेत्रों की आभा ठंड के मौसम में गर्मी के मौसम में किसी ठंडे स्थान की याद दिला देते हैं। ऐसे में पर्यटन पसंद लोगों की भीड़ काफी संख्या में इन पहाड़ियों की ओर आकर्षित होती है।इसी बीच अराजक तत्वों द्वारा अपराधिक घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस इस विषय को लेकर गंभीर हो जाती है।





