वरिष्ठ समाजसेवी और मशहूर मूर्तिकार संजय सिंह गौड़ ने गरीब जरूरतमंद लोगों में बाटा कंबल।

बभनी (अजीत पांडेय) भलपहरी ग्राम पंचायत के टेकुआरी में दिन शनिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि संजय सिंह गौड़ और विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष जगदीश सिंह उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को फूल माला से स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी और मशहूर मूर्तिकार संजय सिंह गौड़ दिन शनिवार को कार्यक्रम के शुरुआत में भलपहरी ग्राम पंचायत के टेकुआरी में गरीब और जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में जन चौपाल लगाकर कंबल वितरण किया। समाजसेवी संजय सिंह गौड़ ने संबोधन में कहा कि इस कपकपाती ठंड के मौसम में गरीब असहाय जरूरतमंद लोग जो भी हो उनको उनके बीच में कम्बल वितरण करना एक नेक सामाजिक कार्य है यह एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है

कि किसी भी गरीब को सहायता उपलब्ध कराई जाए इसे एक पुनीत कार्य समझकर सबको आगे आना चाहिए।कंबल वितरण कार्यक्रम में विधवाओं ,विकलांगो, गरीब,असहाय लोगों के बीच 300 कंबल वितरण किया गया।श्री गौड ने कहा कि हम जमीन से जुड़े हुए हैं और जंगल जमीन बनाने में हमारे पूर्वजों ने काफी मेहनत की है लेकिन आज भी गरीब असहाय समाज विकास से वंचित है हम लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए जिससे कि हमें हमारा हक मिले और हमारे बच्चे भी डॉक्टर इंजीनियर बने प्रशासनिक सेवा में अपनी भागीदारी निभाकर देश सेवा में समर्पित हो तभी हमारे क्षेत्र और हमारे समाज का विकास होगा।किसी भी प्रकार कि सहायता की आवश्यकता है

तो निसंकोच हमसे बोले हमारा नंबर ले लीजिए हम सदैव मदद के लिए तत्पर रहेंगे चाहे स्कूलों में कुर्सी बेंच हो, किसी गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहा है तो हम उसकी निशुल्क शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे । और चाहे कोई गरीब असहाय पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहा है तो हम उसके इलाज में पूरी मदद करेंगे।इस कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि भलपहरी ग्राम पंचायत के नवाटोला, महुआदोहर,टेकुआरी,के सभी गरीब असहाय परिवारों के बीच में कंबल वितरण किया गया जो कि एक पुनीत और पुण्य कार्य है इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी और मशहूर मूर्तिकार संजय सिंह गौड़, प्रधान संघ अध्यक्ष जगदीश सिंह, राम विचार गौतम ,कृष्ण बिहारी सिंह उर्फ बाबा जी शिक्षक छोटेलाल ,सुजीत कुमार पांडेय,रमाशंकर गौड़, सकरार अहमद ,देव सिंह गौड सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



