सोनभद्र पुलिस और छेड़खानी लूट के आरोपी मे हुआ मुठभेड़ 3 अपराधी को लगा गोली

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) सोनभद्र पुलिस और छेड़खानी लूट के आरोपी मे हुआ मुठभेड़ 3 अपराधी को लगा गोली। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने लूट, छेड़खानी व छिनैती के तीन आरोपियों को मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तीनो आरोपियो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। आरोपियो के पास से छिनैती के सात हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद कर लिये गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लिया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक अपनी बहन को इलाज के लिए सलखन ले जा रहा था, लेकिन किसी कारणवश वापस लौट रहा था। राबर्ट्सगंज के ईको प्वाइंट के आगे टोल प्लाजा से पहले उसने बहन को लघुशंका के लिए उतारा। तभी पहाड़ी की ओर से आए तीन चार की संख्या में बदमाशों ने युवक की गर्दन पर चाकू लगाकर उसका मोबाइल और दस हजार लूट लिया।
युवक का शोर सुनकर जब उसकी बहन पास आई, तो कुछ अन्य बदमाशों ने उसे जमीन पर पटक दिया। उन्होंने बहन के कान के सोने के कुंडल, गले की सोने की चेन और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि बदमाशो ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ किया। इस दौरान दोनों बदमाशो के चंगुल से भागकर दोनो ने टोल प्लाजा कर्मियो को सूचना दिया। इसके बाद उन्होंने 112 पर पुलिस व परिवार वालों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन की। इधर पुलिस ने इस मामले में अजीत कुमार पाल पुत्र नगीना पाल के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के छानबीन मे जुट गई। पुलिस आरोपियो की तलाश कर ही रही थी कि तभी मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार लोढ़ी टोल प्लाजा से तीन सौ मीटर पूरब पहाड़ी पर आरोपियो के छिपे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाल माधव सिंह, सुकृत चौकी प्रभारी रवि शंकर मिश्रा, चौकी प्रभारी लोढ़ी उमाशंकर यादव, महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज मय टीम पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों द्वारा फायरिंग किया गया। बचाव में पुलिस की तरफ से जवाबी कारवाई मे तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया एक आरोपी भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों में चंद्रभूषण खरवार पुत्र लालचंद निवासी लोढ़ी थाना राबर्ट्सगंज, अजय कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी काशीराम आवास थाना राबर्ट्सगंज व अगस्त उर्फ आजाद पुत्र राजेंद्र निवासी सोमनाथ मंदिर के पास कोलन बस्ती अशोक नगर थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र शामिल है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियो के पास से तीन देसी तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस दो अदद घटना में लूटी हुई मोबाइल व लूट के 7000 नगद बरामद किया गया है।









