सोनभद्र

मारकुंडी मे चकबंदी विभाग की धांधली एंव वसूली को लेकर प्रधान के नेतृत्व मे सैकडो किसानो का डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) राबर्ट्सगंज सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी मे चकबंदी विभाग के अनियमितता एंव वसूली को लेकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व मे सैकड़ो महिला पुरूष किसान ग्रामीण गुरूवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। मारकुंडी के ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव का कहना है की मारकुंडी एंव राजस्व गांव अवई मे चंकबंदी प्रक्रिया मे भूभी के सही तरिके से नापी जोखी एंव तरमीम एंव पड़ताल नही किया जा रहा है। इसके साथ ही अभिलेखों के सत्यापन, वरारात नामान्तरण खतौनी जारी के एवज मे वसूली की जा रही है। मैनुअल खतोनी जारी करने के नाम पर 5,00से 1,000 रूपए की वसूली की जा रही है वरासत एवं दाखिल खारिज के नाम पर 10,000 से 12,000 हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है।जहां जंजीर से भूमि की नामी की जानी चाहिए, वहा पैरों से जमीन की नापी की जा रही है। चकबन्दी कार्यवाही के अभिलेखों को हम ग्रामीणों से साझा नहीं किया जा रहा है और न ही सम्बन्धित भूमि की शिनाख्त ही करायी जा रही है, जो चकबन्दी कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े करता है। चकबन्दी कार्यवाही से सम्बन्धित अभिलेखों को ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर समस्त कारवाई प्रधान एंव किसानो को साझा करने की मांग की है।ऐसा नही होने पर चकबंदी विभाग के विरूद्ध धरना प्रदर्शन का चेतावनी दिया है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सड़क के बीचो-बीच गहरा गड्ढा दुर्घटना को दे रहा दावत खनन हादसे में मृतकों के परिजनों को 50, 50 लाख रुपए मुआवजा और हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया... अपडेट - खनन विभाग की लापरवाही से खदान धसने से कई लोगो के दबे होने के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस... जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा यात्री शेड और नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया खनन विभाग की घोर लापरवाही खदान मे पत्थर दरकने से खदान धसा कई लोगो की दबे होने की आशंका ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन सोनदर्पण-2.0 का आयोजन बिहार चुनाव में एनडीए की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर मांगों को लेकर लेखपाल आज धरने पर बैठे सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
Download App